नंगल । राजवीर दीक्षित
(SDM Recovers ₹10,000 Extorted for Notary Services) सरकारी तंत्र को ठेंगा दिखाते पंजाब के जिला रूपनगर के नंगल शहर में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। हादसे में मरे हुए युवक के प्रमाण पत्रों पर मोहर लगाने व उन्हें तसदीक के तौर पर नोटरी करने के लिए एक कथित वकील ने 10 हजार रुपए ले लिए, जिसके बाद उपमंडल अधिकारी मैडम एसडीएम को खुद अपने आफिस से वकील के चैम्बर में पहुंच कर पैसे वापिस करवाने पड़े है।
नमस्कार दोस्तो द टारगेट न्यूज में आप का स्वागत है। मैं राजवीर दीक्षित लाया हूं आपके लिए खास खबर।
खबर पंजाब की नंगल तहसील से है जहां शर्मसार कर देने वाली घटना ने पंजाब सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को भी शर्मिंदा कर दिया है। यहां चल रहे नोटरी अटटेस्टेशन रैकेट का अजब-गजब भंडाफोड़ हुआ है।
शक्ल व रुतबा देख कर रोजाना लोगो से नोटरी के नाम पर हजारों रुपए वसूलने वाले कुछ तथाकथित लोगो की शिकायत एसडीएम अनमजोत कौर तक पहुंचाई गई थी।
इस मामले को तहसीलदार कुलविंदर सिंह ने भी गंभीरता से समझा उन्होंने लोगो को हो रही परेशानी के बाद तहसील में काम करने वाले तमाम वेंडरों को भी पिछले दिनों सख्त हिदायते दी थी, लेकिन उनकी बात को हल्के से लिया गया।
➡️ Video: नंगल नगर कौंसिल को लेकर नया विवाद, क्या विकास करवाने को लेकर खत्म हो गए पैसे
अब नंगल तहसील में हुई एक हैरान परेशान कर देने वाली घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। मामला कुछ यूं रहा कि एक क्रशर पर ठेकेदार के पास काम करने वाले बिहार के युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
इस मामले में दोनों पार्टियों का आपसी रजामंदी के साथ लेनदेन के साथ समझौता हो गया। इस बात को लिखित में पक्का करने के लिए नंगल तहसील में पहुंचे दोनों पार्टियों ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर समझौतानामा व 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लेनदेन लिख लिया गया। यह इस लिए भी जरूरी था कि मृतक के शरीर को बिहार ले जाने के लिए रास्ते मे कोई परेशानी न हो।
इसे तसदीक करवाने के लिए जब दोनों पार्टियां तहसील नंगल में पहुंची तो वहां मौजूद एक कथित वकील ने इस काम को नोटरी करने के लिए 10 हजार रुपए ले लिए।
मरता क्या न करता वाली बात पर पैसे दे दिए गए, लेकिन इस बात की सूचना आम आदमी पार्टी के एक पूर्व विधायक को जब पता चली तो वह नंगल तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम अनमजोत कौर को सारी बात बताई। जिसके बाद मैडम एसडीएम खुद अपने आफिस से उठ कर उस वकील के चैम्बर में गयी जहां से उन्होंने उन गरीब लोगों के पैसे वापिस दिलवाए गए है।
इस सारी घटना की चर्चा खूब होने के बाद जब पूर्व विधायक से बात की गई तो उनका कहना था छोड़ो जो हो गया इस बात से किसी को कोई फर्क नही पड़ने वाला।
एसडीएम अनमजोत कौर ने सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा है लोग किसी भी परेशानी के लिए उनसे सीधा संपर्क कर सकते है। उन्होंने उक्त सारी घटना को हायर ऑथोरिटी तक पहुंचने की पुष्टि भी की है।