चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Police Takes Action: Security for Singers to be Revoked Amid Gangster Threats) पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एचसी अरोड़ा ने पंजाब के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी गायकों की सुरक्षा वापस ली जाए, अन्यथा उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर की जाएगी। उसी के आधार पर पंजाब पुलिस ने यह कदम उठाया है।
यह भी तय किया गया है कि केवल उन्हीं को सुरक्षा दी जाएगी, जिन्हें किसी गैंगस्टर से खतरा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा हटाए जाने के बाद ही हम गायकों और अदाकारों को देखेंगे।
➡️ महिंद्रा Thar Roxx श्री आनंदपुर साहिब में लांच। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी सुरक्षा हटाए जाने और इसकी जानकारी सार्वजनिक किए जाने के बाद हुई थी।
पुलिस के अनुसार वेतनभोगी सुरक्षा के लिए जितने सुरक्षाकर्मियों की जरूरत होगी, उसके अनुसार उनका छह महीने का वेतन सरकार के पास एडवांस में जमा कराना होगा।
➡️ सवारियों से भरी बस के ब्रेक हुए फेल, नंगल “फ्लाईओवर” पर पलटने से बची। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
उन्हें अपने आईटी रिटर्न के दस्तावेज भी देने होंगे। उनके सत्यापन के बाद ही वेतनभोगी सुरक्षा देने का फैसला लिया जाएगा।
अब पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षा विंग की रिपोर्ट के आधार पर स्टार गायक बब्बू मान और गिप्पी ग्रेवाल को छोडक़र बाकी सभी गायकों को दी गई सुरक्षा हटाने के निर्देश दिए हैं।
यहां यह भी बता दें कि कई गायकों ने पंजाब पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।