शाहरुख खान को 13 साल बाद टैक्स चोरी के मामले में अदालत से मिला यह आदेश, जानें पूरा मामला

मुंबई। राजवीर दीक्षित

(Shah Rukh Khan Wins 13-Year-Old Tax Case)बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को आखिरकार 13 साल बाद इनकम टैक्स केस में बड़ी राहत मिली है। 2011 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘रा.वन’ के बाद उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था। इस लंबे चले मामले में अब फैसला उनके पक्ष में आया है। इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) ने स्पष्ट किया कि शाहरुख पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद थे और चार साल बाद दोबारा जांच करना अनुचित था।

क्या था मामला?

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘रा.वन’ की 70% शूटिंग ब्रिटेन में हुई थी, जिसके चलते वहां टैक्स भुगतान किया गया। हालांकि, भारतीय इनकम टैक्स विभाग ने तर्क दिया कि इससे भारत को वित्तीय नुकसान हुआ है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

क्या थे आरोप?

2011-12 में शाहरुख खान ने अपनी आय 83.42 करोड़ रुपये घोषित की थी, लेकिन आयकर विभाग का दावा था कि उन्होंने कम आय दिखाई है। चार साल बाद विभाग ने संशोधित गणना में इसे 84.14 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे मामला विवादों में आ गया।

कैसे आया फैसला शाहरुख के पक्ष में?

ITAT ने कहा कि चार साल बाद जांच दोबारा खोलना गलत था, और आयकर अधिकारी इस मामले में ठोस सबूत पेश नहीं कर सके। आखिरकार, 13 साल की कानूनी लड़ाई के बाद यह केस शाहरुख खान के पक्ष में चला गया।

🟨🟨🟨 हनी सिंह के कॉन्सर्ट पर बड़ा एक्शन, 1 करोड़ का सामान जब्त – जानें पूरा मामला

आने वाली फिल्म ‘किंग’ में व्यस्त हैं शाहरुख

इस जीत के साथ ही शाहरुख अपने नए प्रोजेक्ट ‘किंग’ में व्यस्त हैं, जिसे सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। फिल्म 2026 में रिलीज़ हो सकती है।

शाहरुख खान को 13 साल बाद मिली इस कानूनी जीत ने साबित कर दिया कि उन पर लगाए गए टैक्स चोरी के आरोप बेबुनियाद थे। यह फैसला न केवल उनके लिए बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी एक अहम मिसाल है।