बाल बाल बचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व DGP. हिमाचल में बड़ा हादसा टला ! यात्रियों से भरा विमान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया।

शिमला। राजवीर दीक्षित
(Major Mishap Averted: Alliance Air Flight Makes Emergency Stop in Shimla)शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब दिल्ली से आ रही अलायंस एयर की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इस विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी सवार थे। घटना के बाद शिमला से धर्मशाला की उड़ान को रद्द कर दिया गया।

 

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

तकनीकी खराबी बनी वजह, यात्रियों को किया गया अलर्ट

अलायंस एयर के 42 सीटर ATR विमान को शिमला लैंडिंग से पहले ही यात्रियों को तकनीकी खराबी की सूचना दी गई थी। एयरलाइन ने पहले से अलर्ट जारी कर दिया था कि इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ेगा। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, विमान के अचानक रुकने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सुरक्षा कारणों से धर्मशाला की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

नंगल में भी याद किया गया शहीद भगत सिंह को कैंडल मार्च निकाला।

खराब मौसम नहीं, तकनीकी खामी बनी हादसे की आशंका

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर लैंडिंग आमतौर पर कठिन मानी जाती है, खासकर खराब मौसम के दौरान। हालांकि, इस घटना के समय मौसम साफ था, इसलिए तकनीकी खराबी ही मुख्य कारण मानी जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी अभी इस मामले पर विस्तृत जानकारी देने से बच रही है।

भाखड़ा नहर में गिरे डॉक्टर का कुछ नही लगा पता।

यात्रियों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता

फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई की। इस घटना के बाद विमानन अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं और आगे की उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

सरकार और एयरलाइन जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी कर सकती है।