पंजाब पुलिस में बम्पर उलटफेर ! 191 थानों के मुंशियों का अचानक तबादला,वजह चौंकाने वाली।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Transfers 191 Police Clerks in Anti-Corruption Move) पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए राज्य के 191 पुलिस थानों में तैनात मुंशियों का ट्रांसफर कर दिया है। ये सभी कर्मचारी दो साल से अधिक समय से एक ही थाने में तैनात थे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रांसफर आदेश आज ही जारी किए गए हैं और सरकार किसी भी हाल में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाखड़ा नहर में गिरे डॉक्टर का कुछ नही लगा पता।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में निर्णय लिया था, जिसके तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। सरकार का कहना है कि यह कदम पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नंगल में भी याद किया गया शहीद भगत सिंह को कैंडल मार्च निकाला।

इस फैसले को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल मची हुई है, वहीं सरकार के इस कदम को एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है।