हिमाचल में शराब ठेका खोलने पर पूरी पंचायत का सामूहिक त्यागपत्र, जाने पूरा मामला।

शिमला। राजवीर दीक्षित
(Mass Resignation in Shimla Village Over Liquor Vend Protest)हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के खेरा गांव में शराब ठेका खोलने के सरकार के निर्णय ने बवाल खड़ा कर दिया है। चेवड़ी पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, पांच वार्ड मेंबर, छह महिला मंडल, और नशा निवारण कमेटी के सदस्यों ने एकजुट होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह कदम लगातार 12 दिनों की हड़ताल और सरकार की अनदेखी व दमनात्मक कार्रवाई के बाद उठाया गया। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद 23 मई को गांव में ठेका खोला गया, जिससे स्थानीय महिलाओं में भारी रोष है। विरोध कर रही महिलाओं पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे नैतिक आघात मानते हुए त्यागपत्र दे दिया।

Video देखें : BBMB पर पंजाब का ब्रेक,CISF तैनाती पर बड़ी अपडेट।

पंचायत प्रधान छविंद्र सिंह पाल ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है – एक तरफ नशा मुक्ति की बात, दूसरी तरफ शराब ठेके खोलने वालों के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर एफआईआर। उन्होंने इसे जनविरोधी और तानाशाही रवैया बताया।

Video देखें : अब जिला रूपनगर नही शामिल होगा उड़ते पंजाब में।

सरकारी प्रतिक्रिया के नाम पर पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्हें इस मसले की जानकारी नहीं है, और वे जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

Video देखें : आमने सामने टकराई 3 गाड़िया, पत्रकारों को भी धमकियां,मोबाइल खींचा।

Video देखें : बरिंदर ढिल्लो की खड़क गई SP से आगे देखे क्या बन गया माहौल।