Parking के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा, शिमला में योजना पायलट आधार पर शुरु, LED स्क्रीन व Mobile एप्लीकेशन से मिलेगी मदद

शिमला । राजवीर दीक्षित

(LED Screens to Display Parking Availability: A Step Towards Enhanced Tourist Experience in Shimla) पर्यटकों को पार्किंग की सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम शिमला जल्द ही अपने दो पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग स्थल में परिवर्तित करेगा। इससे पर्यटक ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से इन स्थलों पर अपने वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की प्री-बुकिंग कर सकेंगे।

नगर निगम जर्मनी की कोको पार्क कंपनी के सहयोग से लिफ्ट के पास और ढली में क्रमशः लगभग 700 और 150 वाहनों की पार्किंग क्षमता वाले पार्किंग स्थलों में यह ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रदान करने जा रहा है। इन पार्किंग स्थलों में यह योजना पायलट आधार पर शुरू की जाएगी।

➡️ देखें Video: लंगड़ा था भिखारी पोल खुलते ही बैसाखिया छोड़ बन गया ‘राकेट’। दया दिखाने वाले लोगो की आस्था से किया खिलवाड़।

शिमला के परियोजना निदेशक धीरज चंदेल ने कहा कि नगर निगम ने दो पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग स्थल में परिवर्तित करने की योजना बनाई है और पर्यटक एप्लीकेशन के माध्यम से अपने वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की प्री-बुकिंग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना को पायलट आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से देखा जाएगा कि यह पहल कितनी सफल हो पाती है।

उन्होंने कहा, “सफल होने पर यह योजना शहर के प्रत्येक पार्किंग स्थल में लागू की जाएगी। इसके अलावा राजधानी से 8 किलोमीटर दूर तारादेवी में एक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर चयनित पार्किंग स्थलों में उपलब्ध पार्किंग स्थलों की स्थिति प्रदर्शित होगी।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार इससे लोगों को पार्किंग स्थलों में उपलब्ध कुल आरक्षित और खाली पार्किंग स्थलों की संख्या जानने में मदद मिलेगी। फिलहाल नगर निगम एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कर रहा है, जो जल्द ही उपयोग के लिए उपलब्ध होगा।

गौरतलब है कि शहर में गर्मियों और सर्दियों के दौरान पर्यटन सीजन में पार्किंग की समस्या चरम पर होती है।