जालंधर । राजवीर दीक्षित
(Congress MLA’s Nephew Beaten to Death in Broad Daylight) जालंधर में आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान आदमपुर के गांव ब्यास के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है।
युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने विधायक के भांजे के साथ मौजूद रहे दो अन्य युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया है कि वारदात को 8 युवकों ने अंजाम दिया है।
➡️ Video: दिल को दहला देने वाली खबर, दो बेटों के बाद जीवन का सहारा पोते ने भी दम तोड़ा।
जालंधर देहात के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया है कि मंगलवार रात को सभी आरोपी और पीड़ित युवक एक ही ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे।
SSP का कहना है कि हमने पीड़ित के साथ मौजूद रहे युवकों से बात की है। उन्होंने बताया है कि सन्नी और वे एक टेबल पर बैठे थे। वहीं, सारे आरोपी दूसरी टेबल पर बैठे थे। इसी दौरान सन्नी उठकर आरोपियों की टेबल पर जा बैठा। वहां उन लोगों की कुछ बातचीत हुई।
➡️ Live नंगल डैम पर सांभर के कारण रुका रेल मार्ग ट्रैक। Click on link
पीड़ित युवक बताते हैं कि आरोपियों ने सन्नी को एक पैग भी लगवाया। इसके कुछ देर बाद सन्नी के मोबाइल पर कॉल आई तो सन्नी किसी को गालियां देने लगा। इतने में आरोपियों को लगा कि सन्नी उन्हें गालियां दे रहा है। इसके बाद उन्होंने सन्नी को पीटना शुरू कर दिया।
युवकों ने पुलिस को बताया है कि पहले आरोपियों ने सन्नी को लातों और घूंसों से पीटा। इसके बाद एक आरोपी बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से निकालकर बेसबॉल बैट ले आया। फिर उन्होंने सन्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। इससे सन्नी की मौत हो गई।
वारदात पर आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा- देर रात मामूली झगड़े के बाद ब्यास गांव के रहने वाले मेरे भांजे सन्नी का कत्ल कर दिया गया। उसके 2 दोस्तों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। लोगों के सामने यह बात लाई जाए कि पंजाब और आदमपुर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति क्या है? सरेआम मेरे जवान भांजे की हत्या कर दी गई। गुंडागर्दी किस कदर फैल चुकी है, बताना संभव नहीं।
विधायक ने कहा- मेरी जालंधर देहात SSP से विनती है कि जल्द मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। कुल 8 आरोपी वारदात में शामिल थे।
वहीं, आदमपुर के DSP कुलवंत सिंह ने बताया है कि आदमपुर में अनमोल, दमन, सुनील और परमजीत सिंह के साथ स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने मारपीट की थी। इनमें सुनील कुमार उर्फ सन्नी की मौत हो गई।
पुलिस ने गांव वडाला के रहने वाले मुख्यारोपी कलमजीत सिंह और गांव खोजा के रहने वाले सुरिंदर सिंह सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।