सरकार ने इस वर्ग को दिया दीवाली गिफ्ट, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Minimum Wage Soars: Unskilled Workers to Earn ₹20,358 Monthly) केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के श्रमिकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी दीवाली-2024 और भी रोशन कर दी है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने श्रमिकों के लिए वेरिएबल डियरनेस एलोएंस (वीडीए) में संशोधन किया है।

उन्हें मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ाकर 1,035 रुपये प्रतिदिन करने का ऐलान किया है।

आइए जानते हैं कि इस ऐलान के बाद अब मजदूरों के हाथ में हर महीने कितना पैसा आएगा।

➡️ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखनी है तो पंजाब के नंगल शहर आये। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

अनस्किल्ड श्रमिकों को अब इतनी मजदूरी
गुरुवार को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए मजदूरों को मिलने वाली न्यूनतम मजदूरी की दरों में तगड़ा इजाफा किया है।

सरकार के इस फैसले की जानकारी शेयर करते हुए श्रम मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इस फैसले का उद्देश्य मजदूरों को जीवनयापन की बढ़ती लागत के बीच मदद करना है।

न्यूनतम मजदूरों की दरों में ताजा संशोधन के बाद निर्माण, साफ-सफाई, सामान उतारने और चढ़ाने जैसे अनस्किल्ड श्रमिकों के लिए सेक्टर ‘ए’ न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है और इस हिसाब से देखें तो हर महीने इनके हाथ में अब 20,358 रुपये आएंगे।

इन श्रमिकों को हर महीने 26000 रुपये से ज्यादा
सरकार द्वारा मजदूरों की अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से न्यूनतम मजदूरी की दरों में किए गए नए बदलाव के बाद अब अर्ध कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपये प्रतिदिन कर दी है और उन्हें हर महीने 22,568 रुपये मिलेंगे।

बात करें कुशल, लिपिक तथा बिना हथियार वाले चौकीदार या गार्ड अर्थात स्किल्ड वर्कर की तो उनकी न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 954 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

इस हिसाब से उसका मासिक मेहनताना अब 24,804 रुपये प्रतिमाह होगा।

➡️ पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन की जबरदस्त तैयारी,2 दिन में हथियार जमा करवाये नही तो….Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

वहीं हाई स्किल्ड वर्कर यानी अत्यधिक कुशल श्रमिकों को अब हर महीने 26,910 रुपये मिलेंगे, उनकी न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 1035 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।

कब से लागू होंगे बढ़ी हुई दरें
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी की दरों में इजाफा किए जाने के ऐलान के बाद श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों, विशेषकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को उनके जीवनयापन में मदद देने के मद्देनजर यह वीडीए में संशोधन किया है।

श्रमिकों के लिए नई दरें अगले महीने की पहली तारीख 1 अक्तूबर 2024 से प्रभावी होंगी और इन्हें अप्रैल 2024 से लाभ दिया जाएगा। यहां बता दें कि ये इस साल का दूसरा संशोधन है, इससे पहले अप्रैल महीने में बदलाव किया गया था।