Smart phone होंगे महंगे! कीमतों में 30 फीसदी तक हो सकता है इजाफा, जानिए वजह

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Smartphones to Get Costlier: Prices May Rise Up to 30%)अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आने वाला समय आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। टेक इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी चेतावनी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि स्मार्टफोनों की कीमतों में जल्द ही 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मशहूर टेक कंपनी Nothing के सह-संस्थापक कार्ल पेई के मुताबिक, साल 2026 स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित होने वाला है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस संभावित महंगाई के पीछे सबसे बड़ी वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को माना जा रहा है। AI के बढ़ते उपयोग के कारण दुनिया भर में डेटा सेंटर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे वही मेमोरी और चिप्स ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल हो रहे हैं, जो स्मार्टफोनों में लगते हैं। बड़ी टेक कंपनियों ने आने वाले वर्षों के लिए चिप सप्लाई पहले ही बुक कर ली है, जिससे स्मार्टफोन निर्माताओं को कच्चे माल और कंपोनेंट्स के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

कार्ल पेई ने खुलासा किया है कि मेमोरी की कीमतों में पहले ही 3 गुना तक बढ़ोतरी देखी जा चुकी है। जो मेमोरी मॉड्यूल एक साल पहले 20 डॉलर से कम में मिलते थे, वे अब हाई-एंड स्मार्टफोनों के लिए 100 डॉलर से ज्यादा के हो सकते हैं। ऐसे में कंपनियों के सामने दो ही रास्ते बचते हैं—या तो फोन की कीमतें बढ़ाई जाएं, या फिर फीचर्स में कटौती की जाए।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने का दौर अब खत्म हो रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोनों पर पड़ेगा। “सस्ते सिलिकॉन” के युग के अंत के साथ अब कंपनियां स्पेसिफिकेशन की दौड़ छोड़कर डिज़ाइन और यूजर एक्सपीरियंस पर ध्यान देंगी। कुल मिलाकर, आने वाले समय में स्मार्टफोन खरीदना पहले से कहीं ज्यादा महंगा सौदा साबित हो सकता है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।