मंडी । राजवीर दीक्षित
(Soldier Rakesh Kumar Sacrifices His Life in Kashmir Encounter) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जवान राकेश कुमार (42) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। वह सेना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
आतंकियों के साथ हुए इस एनकाउंटर में 3 अन्य कमांडो भी घायल हुए हैं। सूचना के अनुसार, शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव लाई जा रही है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार होगा।
किश्तवाड़ से कुछ दूरी पर मुठभेड़
आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शनिवार 9 नवंबर को किश्तवाड़ में संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। नायब सूबेदार राकेश कुमार भी इस दल का हिस्सा थे। इसी दौरान तलाशी दलों ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा और केशवान के सुदूर जंगल में 2 आतंकवादियों को रोका।
यह स्थान उस जगह से कुछ किलोमीटर दूर बताया जा रहा है, जहां 7 नवंबर को विलेज डिफेंस ग्रुप (VDG) के 2 सदस्यों नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के शव मिले थे। यहीं पर आतंकियों के साथ तलाशी दल की मुठभेड़ हुई। इसमें गोली लगने से नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। वहीं, 3 जवान घायल हुए। उनका इलाज चल रहा है।