शराब व सिगरेट पीते पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा विवादों में: ‘निक्का जैलदार-4’ फ़िल्म से हुआ बवाल।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Sonam Bajwa Sparks Controversy Over ‘Nikka Zaildar-4’ Trailer)पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी नई फिल्म “निक्का जैलदार-4” के ट्रेलर में उन्हें शराब पीते और हाथ में सिगरेट पकड़े दिखाया गया है। रिलीज हुए केवल एक सप्ताह ही हुआ है, लेकिन यह ट्रेलर लगभग तीन मिनट में सोनम को शराब की आदी बहू के रूप में पेश करता है, जिससे सोशल और धार्मिक संगठनों में विरोध शुरू हो गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पंजाब कलाकार मंच के सरपरस्त सुखमिंदरपाल सिंह ने कहा कि फिल्म में सोनम को सिख परिवार की बहू के रूप में सिगरेट पकड़े दिखाना सिख मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को शिकायत भेजी और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। वहीं, SGPC के मेंबर गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि फिल्मों में शराब और धूम्रपान को बढ़ावा देना गलत है और इससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Video देखें: सरकारी स्कूल बना श+र्म का मैदान,बच्ची से अ+प्र+कृ+ति+क यो+न शो+ष+ण का मामला।

सोनम बाजवा पहले भी विवादों में रही हैं। 2018 में उन्होंने क्रिकेटर केएल राहुल के पोस्ट पर फ्लर्टी कमेंट किया, जिससे डेटिंग अफवाहें उड़ीं। 2021 में उन्हें पक्षपात के आरोप लगे जब किसी शो में शहनाज गिल को “कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन” कहा गया। 2023 में उनके पुराने ट्वीट्स वायरल हुए और धर्मांतरण के आरोप लगे। 2024 में एयरपोर्ट पर उनकी वजह से किसी की सगाई टूटने का आरोप वायरल हुआ। हाल ही में, सितंबर 2025 में जान्हवी कपूर के एक्सेंट पर प्रतिक्रिया देने के कारण उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया गया।

Video देखें: पंजाब में बैंक की इमारत में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल जाने का अनुमान है।

सोनम की यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों और धार्मिक संगठनों के बीच बहस का विषय बन गई है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि कलाकारों की आज़ादी और सामाजिक मर्यादा में संतुलन कैसे रखा जाए।

Video देखें: Himachal के ऊना के SDM पर लग गए गंभीर आरोप।

Video देखें: पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस पर लग रहे आरोपो को लेकर कह दी बड़ी बात

Video देखें: कलयुग के संत ने दिए दर्शन, पंजाब के नंगल पहुंचे बाबा गुरिंदर सिंह के साथ मौजूद रहे हरजोत सिंह बैंस।