नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Sony–Honda Unveil Futuristic High-Tech Electric SUV)इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में एक बड़ा और रोमांचक कदम उठाते हुए Sony और Honda ने अपनी बहुप्रतीक्षित हाई-टेक इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठा दिया है। दोनों दिग्गज कंपनियों के संयुक्त उपक्रम Sony-Honda Mobility के तहत आने वाला ब्रांड Afeela अब अपनी दूसरी पेशकश के रूप में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक SUV लाने की तैयारी में है। यह SUV तकनीक, सुरक्षा और डिज़ाइन के मामले में भविष्य की झलक पेश करती है और इसके वर्ष 2028 में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यह नई SUV, Vision-S 02 कॉन्सेप्ट पर आधारित है और पहले पेश की गई Afeela 1 सेडान से आकार में बड़ी होगी। इस साझेदारी में Honda वाहन की इंजीनियरिंग और मैकेनिकल डेवलपमेंट संभाल रही है, जबकि Sony इसके एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और यूज़र एक्सपीरियंस को नया आयाम दे रही है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
SUV की सबसे बड़ी खासियत इसका स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम है। इसमें Level-2+ ADAS तकनीक मिलने की उम्मीद है, जिसमें करीब 40 सेंसर शामिल होंगे। इनमें 18 कैमरे, 1 LiDAR, 9 रडार और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं, जो ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित और बुद्धिमान बनाएंगे।
डिज़ाइन की बात करें तो कार का लुक बेहद फ्यूचरिस्टिक है। सामने बंद ग्रिल, लंबी LED हेडलाइट, फास्टबैक स्टाइल रूफ और अंदर पूरे डैशबोर्ड में फैला डिस्प्ले इसे प्रीमियम बनाता है। कैमरा-आधारित साइड मिरर और योक-टाइप स्टीयरिंग व्हील इसके हाई-टेक इंटीरियर को और खास बनाते हैं।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
पावर और रेंज को लेकर अनुमान है कि इसमें 91 kWh की बैटरी होगी, जो लगभग 475 bhp की पावर और करीब 482 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। यह SUV 150 kW DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।
हालांकि फिलहाल भारत में Afeela ब्रांड के लॉन्च की कोई योजना नहीं है, लेकिन यह SUV ग्लोबल EV मार्केट में Sony और Honda की तकनीकी ताकत का शानदार उदाहरण जरूर बनेगी।

















