2.5 करोड़, सरकारी नौकरी और मकान — वर्ल्ड कप हीरो श्री चरणी बनीं आंध्र प्रदेश की शान।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(₹2.5 Crore Cash, Govt Job & House — Andhra’s Gift to World Cup Star Sri Charani)भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप जीत लिया है, और अब टीम पर इनामों की बरसात हो रही है। देशभर से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। इस कड़ी में 21 वर्षीय युवा स्पिनर श्री चरणी की किस्मत सचमुच चमक उठी है। आंध्र प्रदेश सरकार ने उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये नकद इनाम, ग्रुप-1 सरकारी नौकरी और कड़प्पा में 1,000 वर्ग गज का रिहायशी प्लॉट देने की घोषणा की है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

श्री चरणी ने टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक अहम विकेट लिया और टीम इंडिया को खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

शुक्रवार, 7 नवंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और मंत्री लोकेश नारा ने श्री चरणी और पूर्व कप्तान मिताली राज से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने श्री चरणी को “राज्य का गौरव” बताते हुए कहा कि उनका यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !

महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया, बल्कि देशभर में महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी है। श्री चरणी की यह सफलता युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन गई है — मेहनत, लगन और देशभक्ति से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।

Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।