दम तोड़ गई AAP सरकार की SSF मुहिम, नंगल में सड़क हादसे के बाद नही पहुंची टीम, युवक की मौत

The Target News

नंगल । राजवीर दीक्षित

नंगल चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार इस युवक के ऊपर से ट्रक निकल गया।

हादसे का कारण सड़क किनारे पड़ा मिट्टी का ढेर बताया जा रहा है। घटना के करीब 2 घण्टे बाद तक भी हादसाग्रस्त स्थान पर एसएसएफ सुविधा नही मिल पाई है।

नया नंगल के मुनीम चौक के निकट जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक पंकज कुमार वासी गांव विभोर साहिब का बताया जा रहा है।

मरने वाला युवक स्थानीय एन एफ एल कंपनी में लोडर का काम करता था। बताया जाता है कि मुनीम चौक के निकट सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढेर उक्त हादसे का कारण बने है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा में पहुंच कर यह क्या बोल गए सुने..

नंगल ट्रक यूनियन का टैंकर जोकि गांव बरारी का बताया जा रहा है के ड्राइवर ने बताया कि वह अपनी राह जा रहा था कि अचानक उक्त युवक मोटरसाइकिल समेत उसके ट्रक के टायरों में आ फंसा। जिससे उसकी मौत हो गई।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि सड़क हादसे के तुरंत बाद भगवंत मान सरकार की एसएसएफ सुविधा करीब 2 घण्टे तक भी मौके पर नही पहुंच सकी।

बार बार लोगों द्वारा फोन करने के बावजूद न तो एम्बुलेंस व न ही एसएसएफ के कर्मचारी घटनास्थल पर आए। स्थानीय लोगों ने ही मुख्यमार्ग व सारे इंतजाम को सम्भाला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर ट्रक को काबू कर अगली कारवाई शुरू की है।