Punjab Politicians In Dera: APP उम्मीदवार मालविन्द्र सिंह कंग तथा मंत्री हरजोत बैंस काफिले समेत पहुंचे डेरा ब्यास

The Target News

ब्यास । राजवीर दीक्षित

कैबिनेट मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस तथा श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मालविन्द्र सिंह कंग डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे, जहां उनके द्वारा डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात की गई।

 

डेरे पहुंचा काफिला

जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस तथा आप उम्मीवार मालविन्द्र सिंह कंग का काफिला डेरा ब्यास में प्रवेश होने के उपरांत उनके द्वारा डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों के साथ लगभग 20 से 25 मिनट मुलाकात की गई तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने करीब पौना घंटा डेरा ब्यास के अंदर समय व्यतीत किया तथा बाद में डेरा ब्यास से उनका काफिला वापस रवाना हो गया।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंच चुके हैं तथा उनके द्वारा डेरा ब्यास में लगभग ढाई घंटे समय व्यतीत कर बाबा गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात की गई तथा डेरे के विभिन्न प्रबंधों को भी देखा गया।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खोल दी पूर्व स्पीकर KPS Rana की पोल, जानें क्या क्या बोल दिया…

रविवार को लोकसभा हलका खडूर साहिब से कांग्रेसी मैंबर पार्लियामेंट रहे जसवीर सिंह डिंपा डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास में पहुंचे थे। जिन्होंने लगभग एक घंटे तक डेरा प्रमुख बाबा गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात की।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा में पहुंच कर यह क्या बोल गए सुने..

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनीतिक पर्टियों के नेता लगातार डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंच रहे है तथा डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

वर्णनीय है कि बेशक लोकसभा चुनावों के दौरान डेरे बड़ा वोट बैंक माने जाते हैं, पर डेरा ब्यास की बात करें तो डेरा ब्यास द्वारा किसी भी तरह का प्रेस बयान जारी करते हुए किसी एक पार्टी के हक में वोट भुगताने का ऐलान आज तक नहीं किया गया है।