चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Father Seeks SSP’s Help to Save Minor Daughter from Exploitation in Chandigarh)चंडीगढ़ से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बेटी के पिता ने SSP चंडीगढ़ को शिकायत देकर अपनी बच्ची की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पिता का आरोप है कि एक युवक उनकी 12वीं में पढ़ने वाली बेटी को बहला-फुसलाकर गलत रास्ते पर ले गया, उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया और उसे नशे की लत तक लगा दी। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी तुषार गुज्जर पिछले काफी समय से नाबालिग को अपने प्रभाव में लेकर उसे गलत संगत में धकेल रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पिता के अनुसार, जब उन्होंने इस मामले को समझने और बेटी को समझाने की कोशिश की, तब आरोपी ने उन्हें, उनकी पत्नी और विदेश में रह रही बड़ी बेटी को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। फोन पर दी गई धमकियों में साफ कहा गया कि यदि परिवार ने शिकायत की तो पूरे परिवार को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।
पीड़ित परिवार ने SSP चंडीगढ़ को दी गई शिकायत में बताया कि उनके पास ऐसे कई फोटो और महत्वपूर्ण सबूत मौजूद हैं, जो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में मदद कर सकते हैं। पिता का कहना है कि आरोपी ने नाबालिग बेटी को नशे, धूम्रपान और अन्य गलत आदतों में डालकर उसका मानसिक रूप से शोषण किया है।
Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।
शिकायत SSP कार्यालय से मार्क होकर थाना-39 को भेजी गई, जहां पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। परिवार ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग से शोषण, धमकी, अपहरण, मानसिक उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अब शिकायत में दिए गए तथ्यों और सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

















