Starlink देगा मुफ्त इंटरनेट! एलन मस्क का बड़ा ऐलान…..

द टारगेट न्यूज डेस्क
(Starlink Offers Free Internet Amid Venezuela Crisis)वेंसुएला में राजनीतिक संकट और तेजी से बदलते हालात के बीच अरबपति एलन मस्क ने देश के लोगों के समर्थन में एक अहम ऐलान किया है। स्पेसएक्स की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) ने वेंसुएला में सीमित अवधि के लिए मुफ्त ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं देने का निर्णय लिया है। कंपनी के अनुसार, यह सेवा 3 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी, ताकि राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद देशवासियों का संपर्क दुनिया के साथ बना रहे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर इस फैसले को साझा करते हुए लिखा कि यह कदम वेंसुएला के लोगों के समर्थन में है। स्टारलिंक की यह पहल संकट के समय में डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस बीच, अमेरिका की कार्रवाई के तहत वेंसुएला के राष्ट्रपति निकोलेस मादुरो को सत्ता से हटाकर गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी वीडियो में मादुरो को हाथकड़ियों में देखा गया और उन्होंने एजेंटों व रिपोर्टर्स को “नए साल और शुभ रात्रि” की बधाई भी दी।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

देश में पैदा हुई स्थिति को देखते हुए वेंसुएला की सुप्रीम कोर्ट ने उप-राष्ट्रपति डेलसी रोड्रिग्ज को कार्यकारी राष्ट्रपति का पद संभालने का आदेश दिया। अदालत ने कहा कि मादुरो अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं, इसलिए प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोड्रिग्ज को राष्ट्रपति की शक्तियां दी गई हैं।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

साबक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के अनुसार, मादुरो को हटाने की योजना डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ही बनाई गई थी। ट्रंप वेंसुएला के तेल भंडारों में रुचि रखते थे। अमेरिका ने कांग्रेस की मंजूरी के बिना बड़ी कार्रवाई कर मादुरो को हिरासत में लेकर सत्ता परिवर्तन की कोशिश की।
स्टारलिंक का मुफ्त इंटरनेट ऐलान वेंसुएला में डिजिटल कनेक्टिविटी और नागरिकों के समर्थन में एलन मस्क का ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।