चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Government Services Halt for Three Days Amidst Union Protests) राज्य में सरकारी बस सेवा 3 दिन के लिए बंद रहने जा रही है। 6, 7 और 8 जनवरी को पीआरटीसी और पनबस की बसें नहीं चलेंगी। पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने का ऐलान किया है।
इसके चलते 6, 7 और 8 जनवरी को सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इस दौरान कहीं आने-जाने के लिए सरकारी बसों में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण होगी।
➡️ शहर में गोलियां चला कर दहशत फैलाने वाला आया काबू। Click at Link
गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही पनबस-पीआरटीसी कांट्रैक्ट इंप्लाइज यूनियन ने पिछले महीने पंजाब भर के मंत्रियों को मांगपत्र सौंपकर कांट्रैक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग उठाई थी।