अमृतसर । राजवीर दीक्षित
(Public Apology by Sukhbir Singh Badal: Akal Takht Sahib to Decide Next Steps) श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव ने सुखबीर सिंह बादल का माफीनामा सार्वजनिक किया है, जिसमें 2007 से अक्टूबर 2015 के बीच अकाली दल के शासनकाल में हुए बेअदबी मामलों के लिए खेद व्यक्त किया गया है।
सचिव ने स्पष्ट किया है कि इस माफीनामे के संबंध में पांच सिंह साहिबानों की बैठक होगी, जो निर्णय लेगी कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।
1 जुलाई को अकाली दल के बागी गुट ने श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में जाकर सुखबीर सिंह बादल और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को दोषी ठहराया था। इसके मद्देनजर पंज सिंह साहिबानों ने सुखबीर सिंह बादल से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था।
➡️ Video: नंगल पुलिस ने काबू किया नशा तस्कर, निकला गोलीकांड का दोषी, देखने के लिए इस लाइन को Click करें।
24 जुलाई 2024 को शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष बंद लिफाफे में स्पष्टीकरण दिया। श्री अकाल तख्त साहिब के सचिव सुखदेव सिंह ने इस पत्र को सार्वजनिक करते हुए कहा कि संगत की मांग पर इसे सभी के सामने रखा गया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने 24 सितंबर 2015 को गुरमीत राम रहीम के मामले में की गई कार्रवाई का हवाला दिया और बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष अवतार सिंह के आदेश पर विज्ञापन जारी किए गए।
सुखबीर सिंह बादल ने अपने सफाई में कहा है कि माफीनामा उनकी ओर से श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपा गया था और इसमें उनके पिता प्रकाश सिंह बादल के पत्र का भी हवाला दिया गया है। अब निर्णय श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा पंज सिंह साहिबों के साथ बैठक में लिया जाएगा।