चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Miss Universe Finalist Gets ‘Wormy’ Surprise from Swiggy !)मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की फाइनलिस्ट चयनिका देबनाथ ने स्विगी से ऑर्डर किए गए खाने में कीड़े मिलने का सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘द गुड बाउल’ से ऑर्डर किए गए राइस बाउल में उन्हें आधा खाया हुआ कीड़ा मिला, जिससे उनकी सेहत को खतरा हो सकता था। इस घटना के बाद स्विगी का लापरवाह जवाब, “रिफंड कर दिया गया है!”, आग में घी डालने जैसा साबित हुआ। सोशल मीडिया पर खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर बहस छिड़ गई, और यूजर्स ने स्विगी और ‘द गुड बाउल’ की जमकर आलोचना की। कंपनियों ने सफाई दी, लेकिन सवाल बरकरार है – क्या ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर भरोसा किया जा सकता है?