The Target News
चंडीगढ़/तरनतारन । राजवीर दीक्षित
इसे चोरों का हौंसला कहे या सुरक्षा व्यवस्था की जबरदस्त चूक पंजाब में हुई एक वारदात ने पुलिस प्रशासन के पसीने छुड़वा कर रख दिये है। घटना तरनतारन के कस्बा फतेहाबाद की है।
जहां पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर एक महिला जज के घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखें लगभग 35 लाख रुपए के गहने चोरी कर फरार हो गए।
चोरी ही यह वारदात घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन पुलिस अभी खाली हाथ है। इस बाबत पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है लेकिन इस मामले ने पुलिस प्रशासन की जबरदस्त फजीहत करके रख दी है।
➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।
मामला फतेहाबाद के सरदारा मोहल्ला में रहने वाले डॉक्टर राहुल सिंह जोसन से जुड़ा है। उन्होंने ने बताया कि उनकी पत्नी परनीत कौर जज है और पिता डॉक्टर हैं। उनके पिता डॉक्टर बलबीर सिंह क्लीनिक पर गए हुए थे। दोपहर लगभग 12 बजे दो चोर मुख्य गेट फांदकर घर के अंदर दाखिल होते हैं और उनका एक साथी बाइक पर घर के बाहर उनका इंतजार कर करता है।
इसके बाद दोनों चोर घर के कमरों तक पहुंचाने के लिए कमरे का दरवाजा तोड़ते हैं और लॉकर रूम में पहुंच जाते हैं, जहां रखी आलमारी से वह सारे गहने चोरी कर फरार हो जाते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
पुलिस चौकी के इंचार्ज लखविंदर सिंह ने बताया कि घटना संबंधी केस दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।