महिला दोस्त ने मरने के लिए कर दिया मजबूर, बीबीएमबी कर्मचारी का शव नहर से मिला, पुलिस मार रही है छापेमारी

 

 

 

The Target News

नंगल । राजवीर दीक्षित

रुपनगर के नंगल शहर में सरकारी कर्मचारी को मरने के लिए मजबूर करने वाली उसकी महिला दोस्त के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

युवक का शव आज 5 दिनों के बाद गंगुवाल पावर हाउस के निकट नहर से बरामद किया गया है।

बीबीएमबी में काम करने वाले हरविंदर सिंह टीनू (55) का शव आज 5 दिन के बाद गंगुवाल पॉवर हाउस के निकट नहर से बरामद किया गया है।

जानकारी में बीती 10 तारीख को हरविंदर सिंह को उसकी एक महिला दोस्त जोकि बीबीएमबी की ही ईबी ब्लॉक में रहती है अपने साथ ले गयी थी जिसके बाद से वह लापता था।

श्री आनंदपुर साहिब से सियासी भगोड़े हुए कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी की चंडीगढ़ में हुई चुनावी रैली में सचमुच ‘धक्का’ हो गया। देखें वीडियो

हरविंदर सिंह टीनू की पत्नी संतोष कुमारी ने इस संबंध में 14 तारीख को नंगल थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमे उसने जिक्र किया था कि उसे एक महिला अपने साथ ले गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान आज हरविंदर सिंह का शव गंगुवाल पावर हाउस के निकट नहर से बरामद हुआ है।

इस घटना की सूचना नंगल पहुंचते ही परिवार में काफी शोक देखा गया। पुलिस ने भी हरविंदर सिंह की महिला दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी का क्रम शुरू किया है।