…टूरिज्म हब को लगने लगे ‘पंख’ हुई शुरुआत। बीबीएमबी को पंजाब सरकार से जुड़े ओहदेदारों की चेतावनी: हरजोत सिंह बैंस की टीम का बड़ा अल्टीमेटम।

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Tourism Takes Off, BBMB Gets Govt Ultimatum)उत्तर भारत को पन बिजली की आपूर्ति करने वाले भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) पर पंजाब सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) की टीम ने बीबीएमबी प्रबंधन को दो टूक अल्टीमेटम दे दिया है। टीम का कहना है कि अब बीबीएमबी किसी भी संपत्ति को खाली करवाने या उस पर अधिकार जताने से पहले पूरी और पारदर्शी जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा करे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

प्रॉपर्टी पर अधिकार जताने से पहले देनी होगी जवाबदेही
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. संजीव गौतम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीबीएमबी अब किसी भी सरकारी संपत्ति पर मालिकाना हक जताने से पहले यह सिद्ध करे कि उस पर बोर्ड का कानूनी अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब तक किसी भी इमारत या स्थान पर बीबीएमबी का नाम या मालिकाना हक साबित नहीं होता, तब तक बोर्ड को किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचना होगा।

Video देखें: एक ही बिल्डिंग में चलते थे, ठेका, थाना व स्कूल।

नंगल को बनाया जाएगा टूरिज्म हब
डॉ. गौतम ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार, खासकर भगवंत मान के नेतृत्व में, नंगल को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए कड़े प्रयास कर रही है। इसी दिशा में सरकार ने हाल ही में 10 करोड़ रुपये की राशि नंगल क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मंजूर की है। लेकिन बीबीएमबी की कार्यप्रणाली और क्षेत्र के विकास में आ रही बाधाएं इस योजना में रोड़े अटका रही हैं।

Video देखें: दियोटसिद्ध मंदिर में नोटों की बरसात करने वाला बाबा पहुंचा,माता चिंतपूर्णी मंदिर दरबार।

शिवालिक टॉकीज का मुद्दा फिर गरमाया
2007 में गिराए गए शिवालिक टॉकीज का मुद्दा भी इस प्रेस वार्ता में जोरशोर से उठा। डॉ. गौतम ने टॉकीज के मलबे के पास खड़े होकर कहा कि यह सिनेमा कभी नंगल के लोगों के लिए एकमात्र मनोरंजन का साधन हुआ करता था

Video देखें: डॉक्टर की लापरवाही के कारण लोगों ने दिया प्रशासन को “अल्टीमेटम “

बीबीएमबी अधिकारियों ने इसे अवैध बताकर खाली कराने का आदेश तो दिया, लेकिन उसे गिराने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद सिनेमा हॉल को जमींदोज कर दिया गया, जो कानून की खुली अवहेलना है।
15 दिन का अल्टीमेटम
डॉ. गौतम ने चेतावनी दी कि बीबीएमबी को 15 दिन का समय दिया जाता है। इस अवधि के भीतर या तो वह गिराए गए टॉकीज के मलबे को स्वयं हटा ले, या फिर आम आदमी पार्टी स्थानीय लोगों के सहयोग से इस स्थान पर एक नया मनोरंजन केंद्र बनाएगी। उनका कहना था कि अब जनता की आवाज को दबाना आसान नहीं होगा और बीबीएमबी को अपनी जवाबदेही निभानी ही होगी।

Video देखें: हिमाचल की धरती से सिख जथेबंदियो का ऐलान।

जन समर्थन के साथ आप नेता मैदान में
इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी, आम आदमी पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने डॉ. गौतम के इस प्रयास को सराहा और क्षेत्र के विकास के लिए उठाए गए कदमों को समर्थन देने का संकल्प लिया। इससे स्पष्ट है कि अब नंगल के विकास में बाधा बनने वालों को जनता और सरकार दोनों से जवाबदेही निभानी होगी।

Video देखें: लोकेशन-व्यूज-लाइक्स और आखरी Reel..

यह घटनाक्रम पंजाब सरकार और बीबीएमबी के बीच टकराव की स्थिति को दर्शाता है, जो आने वाले दिनों में और अधिक गहराने की संभावना रखता है

Video देखें: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, दिनदहाड़े हो गई वारदात।