चलती ट्रेन में कई धमाके: इमरजेंसी खिड़की तोड़कर जान बचाने के लिए यात्रियों ने छलांग लगाई, 4 लोग घायल

खन्ना । राजवीर दीक्षित

(Train Blast in Fatehgarh Sahib Leaves Four Injured) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन ब्लास्ट हो गया।

जिसमें गाड़ी की पिछली तरफ जनरल बोगी में धमाका होने से 4 यात्री घायल हो गए। घटना के दौरान करीब आधा घंटा गाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

ट्रेन (13006 गाडी संख्या) अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। रेलवे पुलिस और विभाग अधिकारी भी आधी रात मौके पर पहुंचे।

घायलों को फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है गाड़ी की पिछली जनरल बोगी में यह धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की बोगी में धुआं ही धुआं हो गया था, जिसके बाद यात्रियों ने छलांग लगानी शुरू कर दी। ट्रेन लुधियाना से चलकर सरहिंद जंक्शन पर रुकने के बाद अंबाला के लिए निकली ही थी, इसलिए उसकी स्पीड कम थी।

➡️ सरेआम गुंडागर्दी देखें, बाजार में किस तरह युवक को मार मार कर कर दिया अधमरा। इस Line को क्लिक करें 

ट्रेन में कई धमाके हुए
ब्राह्मणमाजरा रेलवे पुल के पास ही बोगी में एक के बाद एक कई धमाके हुए। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह अपनी टीम समेत मौके पर आए और बोगी का मुआयना किया।

जांच में सामने आया कि एक यात्री अपने गांव सामान के साथ पटाखे लेकर जा रहा था। बाल्टी में पटाखे रखे थे। बोगी में बिजली के शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगी और धमाका हुआ। घटना में एक दंपती समेत चार यात्री घायल हुए। सबकी हालत खतरे से बाहर है।