नंगल। राजवीर दीक्षित
(Bhagwat Katha Begins at Triveni Mandir, Youth Participation Praised)त्रिवेणी मंदिर भलाण में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के साथ ही पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला। इस पावन अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने धार्मिक आयोजनों में युवाओं की बढ़ती भागीदारी की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संगतें शामिल हुईं, जिससे मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर नजर आया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने संगतों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में मानव कल्याण, सत्य, नैतिकता और सही जीवन मार्ग का जो संदेश दिया गया है, वह आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं और युवाओं को संस्कारों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि आने वाली पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को समझने और अपनाने के लिए जागरूक हो रही है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
उन्होंने आगे कहा कि त्रिवेणी मंदिर जैसी धार्मिक स्थलीयां समाज के लिए प्रकाश स्तंभ के समान हैं, जहां से प्राप्त शिक्षाएं लोगों को जीवन की कठिनाइयों में मार्गदर्शन देती हैं। इन आयोजनों के माध्यम से मानवता, सेवा और सद्भाव का संदेश जन-जन तक पहुंचता है। कैबिनेट मंत्री ने आयोजन से जुड़े संत-महापुरुषों और आयोजकों को समाज कल्याण के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए बधाई और धन्यवाद दिया।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस अवसर पर त्रिवेणी मंदिर के संचालक बाबा समरदास जी ने श्रीकृष्ण कथा की भावपूर्ण व्याख्या कर संगतों को भाव-विभोर कर दिया। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने संगतों द्वारा रखी गई डंगे (पुल/बांध) निर्माण की मांग पर भी जानकारी दी और बताया कि संबंधित कार्य प्रगति पर है।
कार्यक्रम में सरपंच जसवीर कौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बन गया।

















