ट्रंप–मस्क की टी—टी खत्म! वाइट हाउस डिनर ने फिर मिलाया दोनों दिग्गजों को!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Trump–Musk Patch Up Sparks Buzz)ट्रंप और एलॉन मस्क के रिश्तों में आई खटास अब पूरी तरह मिटती दिख रही है। वाइट हाउस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ हुए डिनर ने दोनों दिग्गजों की “सुलह” को सुर्खियों में ला दिया है। कुछ महीने पहले तक एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियाँ करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क अब फिर से दोस्ताना अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम में ट्रंप ने मस्क को तीन बार पुकारा और मज़ाकिया लहजे में कहा—“एलॉन, तुम बहुत किस्मत वाले हो कि मैं तुम्हारे साथ हूं।”

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ट्रंप का यह बयान वहां मौजूद मेहमानों के बीच खूब चर्चा का विषय बना। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए पूछा—“क्या मस्क ने कभी मुझे सही तरीके से धन्यवाद कहा है?”
ट्रंप की इस टिप्पणी के कुछ ही घंटों बाद मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर राष्ट्रपति को धन्यवाद देने के साथ-साथ उनके कामों की सराहना भी की। मस्क द्वारा साझा की गई वाइट हाउस की तस्वीरों ने सुलह की इन अटकलों को और मजबूती दे दी।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

ध्यान देने वाली बात यह है कि जनवरी से मई 2025 के बीच एलॉन मस्क ट्रंप प्रशासन में सरकारी कुशलता विभाग (DOGE) के प्रमुख रहे थे। लेकिन पद छोड़ने से पहले उन्होंने ट्रंप की “बिग ब्यूटीफुल बिल” नामक खर्च योजना की तीखी आलोचना की थी, जिसके बाद दोनों के बीच तनाव साफ नज़र आने लगा था।
अब वाइट हाउस डिनर और मस्क की सार्वजनिक प्रशंसा से साफ हो गया है कि महीनों पुरानी नाराज़गी खत्म हो चुकी है और दोनों के रिश्तों में एक बार फिर गर्माहट लौट आई है।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।