चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(People with These Two Blood Groups Have the Sharpest Brains, Study Reveals)कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हाल ही में की गई एक दिलचस्प रिसर्च में दिमाग और ब्लड ग्रुप के बीच गहरा संबंध सामने आया है। अध्ययन में पाया गया कि B+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग अन्य ब्लड ग्रुप की तुलना में अधिक तेज़ी से काम करता है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
शोधकर्ताओं ने 69 लोगों के रक्त के नमूनों और मस्तिष्क की गतिविधियों का विश्लेषण किया। परिणामों में पाया गया कि B+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों के दिमाग के पैराइटल और टेम्पोरल लोब्स सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं। ये हिस्से याददाश्त और विश्लेषणात्मक क्षमता को नियंत्रित करते हैं, जिससे ये व्यक्ति निर्णय लेने और सोचने में अधिक सक्षम होते हैं। वहीं O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों के सेरेब्रल क्षेत्र अधिक सक्रिय पाए गए, जिससे उन्हें तेज़ समझ, रचनात्मक सोच और बेहतर एकाग्रता की क्षमता मिलती है।
रिसर्च के अनुसार, ब्लड ग्रुप केवल शारीरिक पहचान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक दक्षता और बुद्धिमत्ता पर भी असर डालता है।
Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।
वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी व्यक्ति का ब्लड ग्रुप उसके माता-पिता के ब्लड ग्रुप पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर, यदि माता-पिता के ब्लड ग्रुप A और B हैं तो बच्चे का ग्रुप A, B या AB हो सकता है, जबकि A और O ग्रुप वाले माता-पिता से A या O ब्लड ग्रुप वाला बच्चा जन्म ले सकता है।
अध्ययन यह भी बताता है कि O ब्लड ग्रुप वाले लोग यूनिवर्सल डोनर माने जाते हैं, लेकिन अब किसी भी ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

















