ऊना के कारोबारी से डीलरशिप के नाम पर ठगी, आरोपी फरार।

ऊना। राजवीर दीक्षित
(Una Man Duped of ₹10 Lakh in Fake Dealership Scam, Shimla Accused on the Run)हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में एक व्यक्ति से कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित देवेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने शिमला निवासी रजत के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो खुद को मेसर्स अनसेफ हेल्थकेयर एंड हाइजीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताता था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले फागू में रजत से देवेंद्र की मुलाकात हुई थी, जहां उसने हिमाचल में मदर सुपर डीलरशिप देने का लालच दिया। इसके बाद रजत ने देवेंद्र की पत्नी से एक कथित डीलरशिप समझौते पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने अलग-अलग माध्यमों से पीड़ित से कुल 10 लाख रुपये वसूल लिए। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Video देखें: पंजाब के नौजवान की PIL पर हिमाचल सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस।

Video देखें: MLA पठान माजरा ने सीधा लगा लिया सुखपाल खैरा को फोन बोले ‘दस सानू किथे नंग,वेख्या’