पंजाब का फर्जी ADGP चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचा,ऊना पुलिस ने दबोचा,जाने आगे क्या हुआ।

ऊना। राजवीर दीक्षित
(Fake ADGP family caught with red beacon in Una, fined ₹6000)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शुक्रवार को एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। चिंतपूर्णी मंदिर के समीप एक व्यक्ति ने खुद को पंजाब के एडीजीपी का बेटा बताकर पुलिस को फोन किया और दर्शन की अनुमति मांगी। शाम को जब वह लाल बत्ती लगी कार में तीन अन्य लोगों के साथ मंदिर पहुंचा, तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

भरवाईं थाना प्रभारी जयराम शर्मा ने जब जांच की, तो लाल बत्ती अवैध पाई गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाल बत्ती जब्त की और ₹6000 का जुर्माना लगाया। गाड़ी में मौजूद एक महिला ने पुलिस से दुर्व्यवहार की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने संयम से पेश आकर कार्रवाई पूरी की।

Video देखें: पंजाब से पीर निगाह माथा टेकने गए श्रद्धालुओं के साथ जाने क्या हो गया।

पुलिस का साफ संदेश है कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे कोई किसी बड़े अफसर का नाम क्यों न ले। इस कार्रवाई में ट्रैफिक इंचार्ज दीपक राणा भी मौजूद रहे।

Video देखें: अहमदाबाद विमान हादसे की यह वीडियो।