ऊना पुलिस की कार्रवाई: नशे के खिलाफ फिर मिली बड़ी सफलता, चुरापोस्त बरामद, यातायात नियम उल्लंघन पर भी वसूला जुर्माना।

ऊना । राजवीर दीक्षित

(Upholding Law and Order: Una Police Seize Massive Drug Haul in Twin Operations) जिला ऊना पुलिस ने नशा तस्करी और यातायात नियम उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं।

नशा विरोधी अभियान में सफलता
16 जनवरी 2025 को ऊना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चूरापोस्त (भुक्की) की भारी मात्रा बरामद की।

पहला मामला: पुलिस थाना टाहलीवाल के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर अमनदीप पुत्र रामपाल, निवासी वार्ड नंबर 1, गांव वीटन, तहसील हरोली, जिला ऊना के कब्जे से 153.89 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया। इसके तहत अभियोग संख्या 05/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

दूसरा मामला: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत जसविंदर सिंह पुत्र उजागर सिंह, निवासी वार्ड नंबर 4, गांव छेत्रां, तहसील हरोली के घर से 872 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। इसके तहत अभियोग संख्या 09/2025 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

➡️ #महाकुंभ Click at Link

यातायात नियम उल्लंघन पर कार्रवाई
ऊना पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 305 वाहनों के चालान किए और 96,000 रुपये का जुर्माना वसूला। यह अभियान सड़क सुरक्षा और अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया।

धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत चालान
सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। चार व्यक्तियों पर चालान कर 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कदम समाज में सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का हिस्सा है।

जिला ऊना पुलिस का यह कदम नशे के खिलाफ लड़ाई और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक ऊना ने जनता से अपील की है कि नशा तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना देकर इस अभियान में सहयोग करें।