हिमाचल के ऊना में शराबी ले गया दूसरे की गाड़ी: ऑल्टो को छोड़ वैगनआर ले गया, माफी मांगकर छुड़ाई अपनी कार।

ऊना । राजवीर दीक्षित

(Drunken Mix-Up: Man Mistakenly Takes Wrong Car in Una District) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली थाना में बीती रात एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। जिसने पुलिस की भी खूब दौड़ लगवाई। घटना अहाते में शराब पीने आया एक व्यक्ति के नशे में धुत हाेने पर दूसरे की वैगनआर कार अपने घर ले जाने से हुई,जबकि अपनी ऑल्टो कार वह अहाते के बाहर ही छोड़ गया।

हरोली थाना पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि रामपुर पुल के पास बने अहाता से एक वैगनआर कार चोरी हो गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम रामपुर पुल के पास पहुंची। जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शराब ठेके के पास बने अहाते में आया था और उसने अपनी कार बाहर खड़ी की थी।

➡️ नंगल में इस वॉयरल Video का सच जानने के लिए उत्सुक हुए लोग! Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

इसके बाद वह खुद अहाते में शराब पीने चला गया। जब वह आधे घंटे बाद अहाते से बाहर निकला तो उसकी कार वहां से चोरी हो चुकी थी।

इसके बाद पुलिस ने रामपुर पुल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस बीच वहां पर एक ऑल्टो कार खड़ी पाई गई। जिसका कोई मालिक नहीं मिल रहा था।

➡️ देखें Video: एक्शन में SDM अनमजोत कौर, देखें टीम के साथ अस्पतालों में अचानक पहुंची।

जिस पर पुलिस ने आल्टो कार के मालिक का पता ट्रेस कर उससे संपर्क किया तो वह गाड़ी एक व्यक्ति की निकली। जो अहाते में शराब पीने आया था।

लेकिन नशे में धुत होने पर गलती से दूसरे व्यक्ति की वैगनआर कार अपने घर ले गया, जबकि अपनी ऑल्टो कार को अहाता के बाहर छोड़ दिया।

हरोली पुलिस ऑल्टो कार को थाना ले आई थी। बाद में उक्त व्यक्ति ने पुलिस थाना आकर माफी मांग ली। जिस पर पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ियों को कोई भी चाबी लग जा रही थी। जिससे यह सारी घटना हुई।