नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Major Administrative Reshuffle in UP)नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा और अहम कदम उठाया है। वर्ष 2026 के पहले ही दिन राज्य में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 21 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फैसले को सरकार की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और गतिशील बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस प्रशासनिक बदलाव के तहत निर्वाचन विभाग के विशेष सचिव अखंड प्रताप सिंह को निर्वाचन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि वे अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी भी पहले की तरह निभाते रहेंगे। वहीं, पंजीकरण महानिरीक्षक नेहा शर्मा को पंजीकरण विभाग का निरीक्षक-इन-चार्ज बनाया गया है, जिससे विभागीय कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्कूल शिक्षा की प्रभारी महानिदेशक मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा के महानिदेशक की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहकारी समितियों के क्षेत्र में योगेश कुमार को आयुक्त एवं रजिस्ट्रार का कार्यभार देकर विभाग को मजबूत करने का प्रयास किया गया है।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
स्वास्थ्य और वित्त जैसे अहम विभागों में भी बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग की सचिव अपर्णा यू को माल विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि वित्त विभाग की सचिव डॉ. सारिका मोहन को चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव बनाए जाने के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा का महानिदेशक भी नियुक्त किया गया है।
Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।
इसके अलावा गृह, वित्त और समाज कल्याण विभागों में वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादलों ने यह साफ कर दिया है कि सरकार नए साल में प्रशासनिक सुधारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। यह फेरबदल आने वाले समय में शासन व्यवस्था को और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

















