अब बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे UPI से पैसे, जानिए कैसे — डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Now Send Money via UPI Without Internet — Know How)डिजिटल युग में हर छोटी-बड़ी खरीदारी अब मोबाइल के ज़रिए होती है। भारत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने पैसों के लेन-देन को बेहद आसान बना दिया है। लेकिन कई बार इंटरनेट कनेक्शन न होने या बैंक सर्वर डाउन होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल हो जाते हैं। अब इस परेशानी से छुटकारा मिल गया है, क्योंकि अब बिना इंटरनेट के भी UPI भुगतान संभव है। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह सेवा किसी भी मोबाइल नेटवर्क और बेसिक कीपैड फोन पर भी काम करती है। उपयोगकर्ता को केवल यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक हो और UPI PIN सेट हो। *99# डायल करने के बाद स्क्रीन पर कई विकल्प आते हैं — जैसे Send Money, Check Balance, Request Money आदि। उपयोगकर्ता बैंक खाता चुनकर, प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर, UPI ID या खाता विवरण दर्ज कर भुगतान कर सकता है। कुछ ही सेकंड में ट्रांजैक्शन सफल हो जाता है — वह भी बिना इंटरनेट के!

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।

इस सेवा से एक बार में अधिकतम ₹5,000 तक का भुगतान किया जा सकता है और प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर मात्र ₹0.50 का शुल्क लगेगा। यह सेवा 24×7 उपलब्ध है, छुट्टियों सहित।
सरकार की यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों के लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जहाँ इंटरनेट की पहुँच सीमित है। यह कदम “कैशलेस अर्थव्यवस्था” और “डिजिटल इंडिया” मिशन को नई गति देने वाला साबित होगा, जिससे हर नागरिक डिजिटल लेन-देन के इस परिवर्तनकारी दौर का हिस्सा बन सकेगा।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !