नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Over 100,000 Visas Cancelled in Major US Crackdown)अमेरिका में इमिग्रेशन नीति को लेकर एक बार फिर सख्ती देखने को मिल रही है। वर्ष 2025 में अमेरिकी प्रशासन ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख से अधिक वीज़ा रद्द कर दिए हैं। इस फैसले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है, क्योंकि इसका सीधा असर विदेशी नागरिकों, खासकर छात्रों पर पड़ा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रद्द किए गए वीज़ाओं में करीब 8,000 छात्र वीज़ा शामिल हैं, जिससे अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे हजारों युवाओं की चिंता बढ़ गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया के जरिए साफ किया है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और कानून का उल्लंघन करने वालों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जा रही है। मंत्रालय के अनुसार, जिन लोगों के वीज़ा रद्द किए गए हैं, उनमें 2,500 विशेष श्रेणी के वीज़ा धारक भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रमुख उप-प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने बताया कि यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन के दौरान एक साल से भी कम समय में की गई, जो अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
सूत्रों के मुताबिक, यह कदम उन विदेशी नागरिकों के खिलाफ उठाया गया है जो हमला, चोरी, शराब पीकर गाड़ी चलाने (DUI) जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए गए। इसके अलावा, बड़ी संख्या में ऐसे कारोबारी और पर्यटक भी कार्रवाई की जद में आए हैं, जो वीज़ा की अवधि समाप्त होने के बावजूद अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
फॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में लगभग 40,000 वीज़ा रद्द किए गए थे, जबकि 2025 में यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अमेरिका की और अधिक सख्त होती इमिग्रेशन नीति का संकेत है, जिसका वैश्विक स्तर पर प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है।

















