“तुरंत निकल जाएं..!”अमेरिका ने इस देश में अपने नागरिकों के लिए जारी की “सबसे खतरनाक” एडवाइजरी!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(US Issues Highest-Level Travel Warning for Venezuela)अमेरिका ने वेनेजुएला में मौजूद अपने नागरिकों के लिए अब तक की सबसे सख्त और खतरनाक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि वेनेजुएला इस समय अमेरिकी नागरिकों के लिए बेहद असुरक्षित देश बन चुका है और वहां मौजूद सभी लोगों को बिना देर किए तुरंत देश छोड़ देना चाहिए। मंत्रालय ने वेनेजुएला को ‘लेवल-4: डू नॉट ट्रैवल’ श्रेणी में रखते हुए इसे सबसे खतरनाक देशों की सूची में शामिल किया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दोबारा शुरू होने के बावजूद वेनेजुएला की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। देश में राजनीतिक अस्थिरता, बढ़ती हिंसा, अपहरण, आतंकवादी गतिविधियां, मनमाने ढंग से गिरफ्तारी, हिरासत में उत्पीड़न और नागरिक अशांति जैसे गंभीर खतरे लगातार बने हुए हैं। इसके साथ ही, देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहद कमजोर बताई गई है, जिससे किसी आपात स्थिति में इलाज मिलना मुश्किल हो सकता है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

रिपोर्ट के अनुसार, कई इलाकों में हथियारबंद मिलिशिया समूह, जिन्हें स्थानीय रूप से ‘कोलेक्टिवोस’ कहा जाता है, सड़कों पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। इन पर अमेरिकी नागरिकों और अमेरिका समर्थकों को निशाना बनाने के आरोप भी लग रहे हैं। हालात उस समय और ज्यादा बिगड़ गए जब 3 जनवरी को अमेरिका द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद राजनीतिक और सामाजिक तनाव चरम पर पहुंच गया।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि वेनेजुएला में अमेरिकी दूतावास की सभी नियमित और आपातकालीन सेवाएं बंद हैं। ऐसे में किसी संकट की स्थिति में तत्काल मदद मिल पाना संभव नहीं होगा। कुल मिलाकर अमेरिका ने अपने नागरिकों को साफ संदेश दिया है—जान जोखिम में डाले बिना तुरंत वेनेजुएला छोड़ दें, क्योंकि हालात किसी भी समय और गंभीर हो सकते हैं।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।