रूपनगर/नंगल । राजवीर दीक्षित
(On Valmiki Jayanti, pledge for organizational strength — Rakesh Chaudhary appointed District Secretary)भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर विश्व सनातन धर्म सभा की ओर से एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक माहौल और संगठनात्मक जोश दोनों देखने को मिला। इस अवसर पर विश्व सनातन धर्म सभा के जिला अध्यक्ष रमन शर्मा एवं जिला चेयरमैन वरिंदर शुक्ला ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए भगवान वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष राकेश चौधरी को विश्व सनातन धर्म सभा, जिला रोपड़ का नया जिला सचिव (सकतर) नियुक्त किया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस नियुक्ति के साथ ही सभा में नई ऊर्जा और एकजुटता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य सदस्यों में जिला जनरल सचिव नंदकिशोर शर्मा, जिला प्रेस सचिव रजनीश शर्मा, ब्राह्मण सभा सचिव नीरज शर्मा, ब्राह्मण सभा सचिव सुभाष शर्मा, तथा जिला यूथ प्रधान मोनू वर्मा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समारोह के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने भगवान वाल्मीकि जी के उपदेशों को याद करते हुए समाज में सद्भाव, एकता और धर्म के प्रचार पर बल दिया।
नवनियुक्त जिला सचिव राकेश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान की बात है, और वे संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
Video देखें: ध्यान से देखे इस शख्स को जिसने अपने दोस्त की गोली मार कर ह+त्या कर दी,पुलिस मार रही है छापे।
उन्होंने जिला अध्यक्ष रमन शर्मा और चेयरमैन वरिंदर शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की नीति “एकता, सेवा और संस्कार” को आगे बढ़ाना ही उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता और समाजसेवी के साथ मिलकर धर्म सभा की विचारधारा को गांव-गांव, शहर-शहर तक पहुंचाया जाएगा।
Video देखें: ऊना के युवक को पंजाब में मारी गो+ली,मौ+त,दोस्तो के साथ गया था घूमने।
इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भी राकेश चौधरी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और नई ताकत मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में भगवान वाल्मीकि जी के आशीर्वाद के साथ सभी ने समाज में भाईचारे और शांति के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया।
✨ समारोह का माहौल श्रद्धा, उत्साह और संगठनात्मक एकता का प्रतीक बन गया।