जल्द जुड़ेंगे वंदे भारत से यह महानगर— जानें नए रूट की पूरी डिटेल।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Vande Bharat to Soon Connect Kumaon with Agra, Jaipur, and Delhi)उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की तैयारी जोरों पर है। यह सेमी हाई-स्पीड लग्जरी ट्रेन जल्द ही रामनगर, काठमांडू, लालकुआं और जिम कॉर्बेट जैसे पर्यटन स्थलों को मथुरा, आगरा, जयपुर और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

रेल मंत्रालय ने रामनगर, काठमांडू और लालकुआं से होते हुए बरेली, बदायूं, कासगंज, मथुरा और आगरा होते हुए जयपुर तक के रूट का सर्वे पूरा कर लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर टनकपुर-बरेली-दिल्ली और टनकपुर-आगरा-जयपुर रूट्स का भी हाल ही में सर्वे किया गया है।

Video देखें: हिमाचल में दिनदहाड़े वारदात कर सोशल मीडिया पर जिम्मेवारी ले रहे है अपराधी।

अभी तक इन इलाकों से केवल सीमित ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं, जिससे लोगों को लंबे समय से तेज़ और आधुनिक ट्रेन सेवा की प्रतीक्षा थी। अब यह सपना वंदे भारत के जरिए साकार होने जा रहा है।
इससे पहले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को अयोध्या होते हुए वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है, जो 27 अगस्त से शुरू होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी प्रस्तावित रूट्स का सर्वे पूरा हो चुका है और साल के अंत तक इन रूट्स पर वंदे भारत की शुरुआत की संभावना है। यह पहल पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई दिशा देगी।

Video देखें: आमने सामने च+ल गई गो+लि+यां,देखो क्या बन गया माहौल