नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(150 Years of ‘Vande Mataram’: PM Modi Says — “No Goal Is Impossible with the Courage This Song Inspires)भारत के राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय समारोह का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ हर युग में प्रासंगिक है। उन्होंने भावुक शब्दों में कहा —
“यह गीत हमारे वर्तमान को आत्मविश्वास से भर देता है। यह हमें वह साहस देता है कि कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं जिसे प्राप्त न किया जा सके।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “‘वंदे मातरम्’ भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आवाज़ था। इसने हर भारतीय की भावना को व्यक्त किया और आज भी यह गीत राष्ट्रीय एकता, गर्व और प्रेरणा का प्रतीक बना हुआ है।”
Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
यह समारोह राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ के वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय आयोजन का औपचारिक शुभारंभ है, जो 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलेगा।
‘वंदे मातरम्’ को बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने अक्षय नवमी (7 नवंबर 1875) को रचा था। यह पहली बार उनके उपन्यास ‘आनंदमठ’ के हिस्से के रूप में ‘बंगदर्शन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।
इस अमर गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी — और आज, 150 साल बाद भी, इसकी गूंज हर भारतीय हृदय में वैसी ही प्रेरणा जगाती है जैसी आज़ादी के दौर में थी।

















