चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Bodybuilder and Actor Varinder Singh Ghuman Passes Away, Dream to Inspire Youth Through Sports Remains Unfulfilled)पंजाब के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर और बॉलीवुड अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन का गुरुवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मात्र 40 वर्ष की उम्र में घुमन के निधन से खेल जगत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
वरिंदर सिंह घुमन मिस्टर इंडिया रह चुके थे और उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ज़िंदा है में भी काम किया था। घुमन अपने फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के जुनून के लिए युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय थे।
हाल ही में उन्होंने 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था कि चुनाव जीतकर वह पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेंगे ताकि उन्हें रोजगार मिले और नशे की लत से दूर रखा जा सके। यह सपना अब उनके साथ ही अधूरा रह गया।
Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।
घुमन ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी थी — “किस्मत में लिखे पर किसी का जोर नहीं। आदमी कुछ और सोचता है और भगवान कुछ और।”
उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें एक प्रेरणादायक शख्सियत के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने युवाओं को फिटनेस और सकारात्मक जीवन की दिशा दिखाई।