“वेरका दूध-दही-घी-पनीर के रेट हुए कम 22 सितंबर से होंगे लागू।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Verka cuts milk, curd, ghee & paneer prices from Sept 22)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को घोषणा की कि 22 सितंबर से वेरका के कई उत्पादों की कीमतों में बड़ी कटौती की जाएगी, ताकि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हुई कमी का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि वेरका, जो राज्य समर्थित किसानों की सहकारी संस्था है, ने केंद्र की जीएसटी 2.0 सुधारों के अनुरूप अपनी दरों में उल्लेखनीय कमी करने का फैसला किया है। इन सुधारों के तहत आवश्यक डेयरी उत्पादों पर करों में कमी की गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नई दरों के अनुसार, घी की कीमत प्रति लीटर/किलोग्राम 30 से 35 रुपये तक घटेगी। टेबल बटर 30 रुपये प्रति किलोग्राम और अनसॉल्टेड बटर 35 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होगा। इसी तरह, प्रोसेस्ड चीज़ की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम कम होगी, जबकि दूध (स्टैंडर्ड, टोंड और डबल टोंड) 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। अन्य उत्पादों जैसे आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) 10 रुपये प्रति लीटर और पनीर 15 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होगा।”

Video देखें: प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का रोचक किस्सा,पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जुबानी।

Video देखें: PRTC कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर पातड़ां बस स्टैंड बंद।

Video देखें: पैदल जा रही महिला के गले से छीन ले गए चैन।