पंजाब नर्सिंग काउंसिल में बड़ा घोटाला: पूर्व रजिस्ट्रार समेत दो गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी कल

अमृतसर । राजवीर दीक्षित

(PNRC Crackdown: Arrests Made in ANM-GNM Course Seat Allocation Fraud) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (पीएनआरसी) पर बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व रजिस्ट्रार व नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल गुरदासपुर की सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चरणजीत कौर चीमा और होशियारपुर के डॉ. अरविंदरवीर सिंह गिल को गिरफ्तार किया है। इन पर एएनएम-जीएनएम कोर्स की परीक्षा और सीट आवंटन में गंभीर धांधली के आरोप हैं।

➡️ देखें Video: हिमाचल में बरसात से हो रहे लगातार नुकसान, सामने आ रहे वीडियो।

 

विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार, पीएनआरसी का काम पंजाब में नर्सिंग कॉलेजों और संस्थाओं को सीट आवंटन और एएनएम-जीएनएम कोर्स परीक्षाएं आयोजित करना है।

जांच में पाया गया कि केडी कॉलेज ऑफ नर्सिंग माहिलपुर होशियारपुर को मान्यता मिलने से पहले ही पीएनआरसी ने दाखिला फार्म और रसीद नंबर जारी कर दिए थे।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई जारी है।