शिमला। राजवीर दीक्षित
(Schools Closed Until March 6 Due to Severe Weather in J&K)जम्मू-कश्मीर में लगातार बिगड़ते मौसम के कारण सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। अब स्कूल 7 मार्च 2025 को खुलेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कश्मीर और जम्मू डिवीजन के ठंडे क्षेत्रों में उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां 6 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पहले स्कूल 1 मार्च को खुलने वाले थे, लेकिन भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते यह निर्णय लिया गया। मंत्री सकीना इत्तू ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि छात्र अब 7 मार्च, शुक्रवार से दोबारा स्कूल आ सकेंगे।
बर्फबारी से प्रभावित यातायात क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण रेल, हवाई और सड़क यातायात बाधित हो गया है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि श्रीनगर में हल्की बर्फबारी हुई।
सरकार ने मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।