क्या 2026 में आपके घर बजेगी शहनाई? जानिए कौन-सी तारीखें हैं सबसे ज्यादा शुभ!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Wedding Muhurats 2026 Announced)साल 2026 शादी-विवाह के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। नए साल में एक बार फिर शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी और हजारों घरों में खुशियों का माहौल बनेगा। हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्तों का विशेष महत्व होता है। किसी भी मांगलिक कार्य से पहले शुभ समय देखना परंपरा का अहम हिस्सा माना जाता है। मुंडन, सगाई, नामकरण, गृह प्रवेश से लेकर विवाह तक—हर संस्कार शुभ मुहूर्त में करना ही शुभ फलदायी माना जाता है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, वर्ष 2026 में कुल 59 शुभ विवाह मुहूर्त बन रहे हैं। जनवरी से दिसंबर तक अलग-अलग महीनों में विवाह के लिए खास तारीखें तय की गई हैं, जिन पर शादी करना अत्यंत शुभ माना जाएगा। हालांकि नए साल के पहले महीने जनवरी में विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, वहीं फरवरी से विवाह का सिलसिला शुरू हो जाएगा। फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई के महीनों में कई शुभ तिथियां उपलब्ध हैं, जिन पर शादी के आयोजन किए जा सकते हैं।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

त्योहारों के महीने नवंबर में एक बार फिर विवाह का सीजन जोर पकड़ता नजर आएगा। इस महीने की कुछ खास तारीखों को विवाह के लिए बेहद शुभ माना गया है। वहीं साल के अंत में दिसंबर में भी कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे, जिससे साल का समापन भी मांगलिक आयोजनों के साथ होगा।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

हालांकि 2026 में जनवरी, सितंबर और अक्टूबर ऐसे महीने होंगे, जिनमें विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। ऐसे में शादी की योजना बना रहे लोगों को पहले से ही शुभ तारीखें नोट कर लेनी चाहिए। कुल मिलाकर, साल 2026 विवाह के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है और यह वर्ष कई परिवारों के लिए खुशियों की नई शुरुआत बनेगा।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।