चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Major Security Alert for WhatsApp Desktop Users)भारत सरकार ने WhatsApp डेस्कटॉप ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को दी चेतावनी—एक बड़ी सुरक्षा खामी का हुआ खुलासा। CERT-IN के अनुसार, इस कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके निजी डेटा तक पहुंच बना सकते हैं और अकाउंट को हैक कर सकते हैं। यह खामी अटैचमेंट्स में छिपे कोड्स के ज़रिए स्पूफिंग अटैक का कारण बन सकती है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जो यूज़र्स Windows PC पर WhatsApp का वर्जन 2.2450.6 से पहले का संस्करण इस्तेमाल कर रहे हैं, वे सबसे अधिक खतरे में हैं।सरकार ने साफ कहा—”अभी करें WhatsApp अपडेट और बचाएं अपना डेटा!” साथ ही, संदिग्ध लिंक और अनजान मैसेज भेजने वालों से सावधान रहने की सख्त हिदायत दी गई है।आपकी लापरवाही बन सकती है साइबर क्राइम की वजह—सतर्क रहें, सुरक्षित रहें