The Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर तीखा हमला बोला है।
पार्टी ने कहा कि जाखड़ ने कभी भी अपने केंद्रीय भाजपा नेताओं से पंजाब विरोधी गतिविधियों के लिए सवाल नहीं किया, बल्कि वह पंजाब को बदनाम करने के लिए उनके साथ ही रहते हैं।
जाखड़ के अपने एक्स अकाउंट पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री आनंदपुर साहिब से नवनिर्वाचित सांसद और आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने भाजपा पंजाब अध्यक्ष को याद दिलाया कि महाराष्ट्र और गुजरात से अवैध नशा पंजाब पहुंचता था और दोनों राज्यों में भाजपा सत्ता में है।
कंग ने कहा कि यह भाजपा सरकारों की विफलता और भाजपा द्वारा नशा माफिया को दिए जा रहे संरक्षण का नतीजा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध नशा भारत पहुंच रहा है।
➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।
कंग ने कहा कि भाजपा हमेशा पंजाब को बदनाम करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है, लेकिन दुख की बात यह है कि पंजाब का बेटा होने का दावा करने वाले सुनील जाखड़ हमेशा पंजाब के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। वे लोगों और किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि जाखड़ केंद्र, महाराष्ट्र और गुजरात की सरकारों से वहां बढ़ते नशे के बारे में क्यों नहीं पूछते ?
उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ यह भूल गए हैं कि पंजाब में नशा माफिया के पैर भाजपा-अकाली दल सरकार ने ही जमाए है। कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले दिन से ही पंजाब से नशा माफिया को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मान सरकार का नशा माफिया विरोधी रुख यह सुनिश्चित करेगा कि पंजाब से नशा खत्म हो और हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल और स्वस्थ हो।