नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Bumrah Creates History as World No.1 Test Bowler)भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह ने एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है। साल 2025 के अंत में आईसीसी की ताज़ा टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज़ बनकर बुमराह ने न सिर्फ अपनी श्रेष्ठता साबित की, बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज़ी को भी वैश्विक पहचान दिलाई। खास बात यह है कि वह लगातार दो वर्षों 2024 और 2025 तक टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं, जो अब तक केवल भारतीय स्पिनरों के नाम दर्ज उपलब्धि थी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इससे पहले दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन ने 2015 और 2016 में यह कारनामा किया था, जबकि बिशन सिंह बेदी 1973 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रहे थे। ऐसे में बुमराह का यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज़ों की बदलती तस्वीर और उनकी बढ़ती ताकत को दर्शाता है। अपनी घातक यॉर्कर, सटीक लाइन-लेंथ और दबाव में विकेट निकालने की क्षमता के दम पर बुमराह ने खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों की कतार में स्थापित कर लिया है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
अगर 2025 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बुमराह ने 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 31 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। टेस्ट क्रिकेट में उनके 879 रेटिंग अंक उनकी निरंतरता और प्रभावशाली प्रदर्शन की गवाही देते हैं। वहीं टी-20 रैंकिंग में वह 18वें स्थान पर हैं। वनडे क्रिकेट में लंबे समय से न खेलने के कारण वह फिलहाल शीर्ष 100 से बाहर हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका दबदबा भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय बना हुआ है।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
बुमराह की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के तेज गेंदबाज़ों के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि भारतीय क्रिकेट अब हर फॉर्मेट में विश्व स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।

















