नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(YouTube to Be Banned for Teens in Australia from December 2025)ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन हानिकारक कंटेंट से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने YouTube को भी उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सूची में शामिल कर लिया है जिन्हें 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दिसंबर 2025 से बैन कर दिया जाएगा।
इस नीति का उल्लंघन करने पर सोशल मीडिया कंपनियों को A$49.5 मिलियन (लगभग ₹265 करोड़ रुपये) तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
YouTube ने दी प्रतिक्रिया
YouTube ने कहा कि वह सरकार के साथ मिलकर ऑनलाइन नुकसानों को कम करने के प्रयास में भागीदार रहेगा। हालांकि YouTube का तर्क है कि वह पारंपरिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक वीडियो शेयरिंग साइट है।
AI से पहचान होगी किशोरों की
YouTube अब AI तकनीक से यह पता लगाएगा कि कोई यूज़र 18 साल से कम उम्र का है या नहीं। यदि कोई यूज़र किशोर पाया गया, तो उस पर स्वतः प्रतिबंध लागू हो जाएगा और विशेष सुरक्षा फीचर्स एक्टिव हो जाएंगे।
Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे
सरकार ने किन्हें दी छूट?
ऑनलाइन गेमिंग साइट्स, मैसेजिंग ऐप्स और हेल्थ/एजुकेशन सर्विसेज को इस नियम से बाहर रखा गया है क्योंकि इन्हें बच्चों के लिए कम खतरनाक माना गया है।
प्रधानमंत्री का बयान
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि यह जरूरी हो गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी याद दिलाई जाए।
यह फैसला उन माता-पिता के लिए राहत की खबर है जो अपने बच्चों को डिजिटल खतरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं।