ज़ूबीन गर्ग मौत मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, मैनेजर और आयोजक गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(SIT Arrests Zubeen Garg’s Manager and Festival Organizer in Death Probe)आसाम के मशहूर गायक ज़ूबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच अब नए मोड़ पर पहुँच गई है। विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानू महंता और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, महंता को सिंगापुर से लौटते समय दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दबोचा गया, जबकि शर्मा को गुरुग्राम के एक फ्लैट से मंगलवार देर रात पकड़ा गया। बुधवार सुबह दोनों को गुवाहाटी लाकर पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

गौरतलब है कि 19 सितंबर को ज़ूबीन गर्ग की सिंगापुर में अचानक मौत हो गई थी। वह यॉट पर आउटिंग के दौरान तैरते समय सांस की दिक़्क़त के कारण बेहोश हो गए थे। अस्पताल पहुँचाने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। सिंगापुर प्रशासन की शुरुआती रिपोर्ट में “डूबने” को मौत का कारण बताया गया था।

Video देखें: नाबालिग को ले जाने वाले नौजवान का हाल देखो।

आसाम सरकार ने मामले की गहराई से जांच के लिए 10 सदस्यीय SIT का गठन किया था। टीम ने अब तक फेस्टिवल से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन महंता और शर्मा के सहयोग न करने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया और इंटरपोल की मदद भी ली गई थी।

Video देखें: Crime को लेकर DSP कुलबीर सिंह ने बुलाई पत्रकार वार्ता।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पहले ही आश्वासन दिया था कि जनता की भावनाओं को देखते हुए पूरी पारदर्शिता से जांच होगी। अब इन दोनों अहम शख्सियतों की गिरफ्तारी के बाद SIT जांच और तेज़ करने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में और बड़ी गिरफ्तारियां भी संभव मानी जा रही हैं।

Video देखें: थर्मल प्लांट के निकट प्रवासी युवक की दबंगई।

Video देखें: शिक्षा प्रणाली की पोल खोलती तस्वीर देख कर हर कोई है हैरान,आखिर सरकार कर क्या रही है।