मोहाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एसएसपी डॉ संदीप गर्ग का खुलासा 4 बदमाश आये कुछ घंटों में काबू,पुलिस रिमांड में होंगे बड़े खुलासे।

The Target News

चंडीगढ़/मोहाली । राजवीर दीक्षित

मोहाली पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई 2 टैक्सी कारें, मोबाइल फोन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

एस.एस.पी. डॉ. संदीप गर्ग ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी टीम ने 4 युवकों को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। जिन्हें वारदात से कुछ दिन/घंटो में ही काबू कर लिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि 21/22-06-2024 की मध्य रात्रि को सरवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सिटी अमरोह, जिला अमरोहा, यू.पी. हाल निवासी जंडपुर जो टैक्सी नंबर पी.बी. 01-बी-8443 चलाता है, अपनी टैक्सी का मालिक है लेकिन सी.पी. मॉल सेक्टर-67 के सामने खड़ा था, जहां उसने इनड्राइव एप के माध्यम से गांव बठलाना के लिए राइड बुक की थी।

पंजाब से सांसद हरसिमरत कौर बादल को देखें क्यो कहना पड़ा हमारा ध्यान रखना स्पीकर साहिब।

उसके पास सी.पी. मॉल के पास से चार अज्ञात व्यक्तियों ने टैक्सी में बैठा लिया। जब वह बताए गए स्थान गांव बठलाना से होते हुए सेक्टर-104 म्युनिसिपल हाईट मोहाली पहुंचा तो कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने उसकी गर्दन पकड़ ली तथा कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने उस पर लोहे की रॉड तान दी। तथा कार रुकवाकर उससे उसका मोबाइल फोन, नकदी व कार छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद थाना सोहाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया।

इसके बाद नवीन कुमार पुत्र जय भगवान, निवासी गांव डेगाना, थाना जुलाना, जिला जींद हाल किराएदार नवां गांव जो टैक्सी चलाने का काम करता है, उसकी कार औरा हुंडई (प्रोविजनल नंबर TO624HR0829AR) है, जो उसके भाई कपिल के नाम है। चलाता था। दिनांक 24.06.2024 को करीब 2:50 बजे सुबह उन्हें सूचना मिली। सेक्टर-67 मोहाली से बनूड़ के लिए इनड्राइव एप के माध्यम से सवारी आई है।

उन्होंने सेक्टर-67 मोहाली से तीन युवकों को अपनी टैक्सी में सीपी के लिए बैठाया। सामान लेकर सेक्टर-67 से बनूड़ के लिए रवाना हुआ। जब वह लांडरा-बनूड़ रोड से थोड़ा पीछे सेक्टर-104 मोहाली पहुंचे तो पिछली सीट पर बैठे युवक ने उनके हाथ कपड़े से बांध दिए और उसके साथ बैठे युवक ने उनकी गर्दन पकड़ ली। जिन्होंने उनकी गाड़ी रोकी और उनका मोबाइल फोन, नकदी और कार छीन कर फरार हो गए। जिन पर भी पुलिस स्टेशन सोहाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस किया गया।

एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मामले की महत्ता व गंभीरता को देखते हुए हरबीर सिंह अटवाल, पीपीएस. कप्तान पुलिस (शहरी), जिला एसएएस नगर व स. हरसिमरत सिंह पीपीएस उप कप्तान पुलिस (जांच), जिला एसएएस प्रभारी इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ मोहाली की एक टीम गठित की गई। मामले की जांच के दौरान तकनीकी व मानवीय सूत्रों की सहायता से 26-06-2024 को अमरवीर कॉलोनी, हिसार, अग्रसेन धर्मशाला, नजदीक बस स्टैंड पहेवा, हरियाणा से तीन आरोपियों को तथा 27-06-2024 को गांव वजीराबाद, राजपुरा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि दोषी युवकों ने फर्जी सिम कार्ड नंबर से इनड्राइव एप डाउनलोड किया था तथा विजय के नाम से फर्जी नाम से इनड्राइव अकाउंट बनाया था, जिससे उसने ये दोनों टैक्सियां ​​बुक की थी तथा जबरन वसूली की वारदातों को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित शर्मा पुत्र विजेंद्र शर्मा निवासी गांव दीयूंन नजदीक बस स्टॉप, थाना सदर बठिंडा, मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नू उर्फ ​​ज्ञानी पुत्र जसवीर सिंह निवासी गुरु नानक बस्ती गांव कोठा गुरु थाना भक्ता, जिला बठिंडा, योगेश ठाकुर उर्फ ​​युवी पुत्र सुभाष चंद निवासी नजदीक वाटर बस गांव फूलो मिठी, थाना संगत मंडी, जिला बठिंडा और रमनदीप सिंह उर्फ ​​मान पुत्र राजिंदर सिंह निवासी गांव वजीराबाद नजदीक एनआरआई कोठी थाना बनूड़ जिला पटियाला शामिल हैं, जिनसे कार मार्का एक्सेंट जिस पर आरोपियों ने जाली नंबर लगा रखा था और एक कार मार्का ऑरा हुंडई (आरजी नंबर) और दोनों मोबाइल (खोए हुए) बरामद किए गए हैं।

आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जिनसे काफी कुछ पता चलने की उम्मीद है।